सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला यातायात प्रभारी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में चल रहे टोटो का विशेष जांच अभियान चलाया गया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खालको के द्वारा जानकारी दिया गया कि विभिन्न माध्यमों से लगातार मिल रही शिकायत तथा सड़क सुरक्षा के मध्य नजर आज का यह जांच अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमें मुख्य रूप से टोटो चालकों का लाइसेंस तथा टोटो का रजिस्ट्रेशन नंबर कि जांच की जा रहा है, साथ ही जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि लाइसेंस नहीं होने पर ₹5000 का फाइन है, तथा रजिस्ट्रेशन ना होने पर भी 5000 का फाइन जो नियम विरुद्ध पकड़े जाएंगे
उन पर दंडरात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टोटो ओनर जो भाड़े पे टोटो चलवा रहे है, उनसे अपील की गई है, की नाबालिक को या बिना लाइसेंस धारक को टोटो देने से परहेज करें।