स्कूली बच्चों में शतरंज को बढ़ावा देने हेतु तूरामडीह में द्वितीय यूसिल चेस प्रतियोगिता सम्पन्न, कुमार संकल्प को मिला प्रथम पुरस्कार
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
स्कूली बच्चों में शतरंज खेल को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्वी सिंहभूम शतरंज एसोसिएशन व यूसिल आगे आई है।इधर आज, यूसिल की तूरामडीह क्लब भवन में आज द्वितीय यूसिल चेस प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगियों में 16 साल से कम उम्र के ज्यादातर बच्चों ने भाग लिया । कुल 142 प्रतिभागियों ने शिरकत की। दूसरी बार तूरामडीह क्लब भवन में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसके पूर्व 2024 मई महीना में आयोजित की गई थी।
इस शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमार संकलप, द्वितीय पुरस्कार देवांजल सिंह व तृतीय रुद्रा नील राय को क्रमवार पांच हजार, चार हजार व तृतीय पुरस्कार तीन हजार की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।।इसके अतिरिक्त नए व शतरंज में माहिर खिलाड़ियों का भी चयन कर सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें अरुणेश सितेश, सानवी साव व दमेश चयन का नाम प्रमुख है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से जयंत कुमार भुवन,चंदन कुमार प्रसाद,विशाल कुमार सिंह,अवधेश कुमार समेत यूसिल प्रबंधन की ओर से तूरामडीह यूरेनियम माइंस यूनिट हेड चंचल मन्ना, मिल हेड डॉक्टर पी के ताम्रकर, गिरीश गुप्ता, संजीव रंजन, अभिषेक कुमार, विकास कालिंदी,प्रशांत दास,मनोज कुमार व केशव ने अहम योगदान रहा।