उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला पोषण टास्क फोर्स की आहूत बैठक संपन्न
कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि जामताड़ा कुपोषण मुक्त हो सके
आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की भी की गई समीक्षा, आईएमआई 5.0 के दूसरे चरण को लेकर माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्य करने को दिए गए निर्देश
आज दिनांक 24.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला पोषण टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
बैठक में पोषण संबंधित जिले अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों यथा रूटीन टीकाकरण, जननी सुरक्षा, मिशन परिवार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, चाइल्ड न्यूट्रीशन, सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन, आंगनवाड़ी एनरोलमेंट, मैटरनल न्यूट्रीशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनवाड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि की बारी बारी से समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा ने कहा कि सही पोषण नही मिलने के कारण बच्चों में बाल मृत्यु, महिलाओं में एनीमिया, बच्चों में सुखा रोग, अल्प वजन, बौनेपन जैसे समस्या से अधिक ग्रसित हैं खास कर के ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और अधिक गंभीर है। सरकार द्वारा कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसलिए यह आवश्यक है की जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी पोषण स्तर में सुधार हेतु एवं कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रियता को दिखाएं। इसके लिए लोगों के बीच आवश्यक प्रचार प्रसार के साथ पोषण मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रचार समाग्री जिला से जाती है, उसे डिस्प्ले करवाएं ताकि लोगों में जागरूकता प्रसारित की जा सके। लोगों में अवेयरनेस नहीं रहने के कारण कई चीजों का उचित क्रियान्वयन नहीं हो पाता है।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से बच्चों एवं महिलाओं के पोषण विकास को लेकर किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को सही समय पर सभी जरूरी टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें साथ विटामिन ए सहित अन्य जरूरी डोज समय पर दें ताकि उनका समुचित विकास हो सके एवं वे कुपोषण का शिकार न बनें।
*स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा, रूटीन टीकाकरण सहित अन्य बिंदुओं पर दिए गए अहम दिशा निर्देश*
उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर अस्पतालों में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं, संस्थागत प्रसव, आभा कार्ड बनाने, रूटीन टीकाकरण, यू विन पोर्टल पर निबंधन, परिवार नियोजन के अलावा माताओं व बच्चों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा उन्होंने जिले में आईएमआई 5.0 अभियान के तहत दूसरे चरण 11 से 16 सितंबर के दौरान जिले किये जाने वाले विभिन्न टीकाकरण कार्यों को लेकर चिकित्सकों की टीम एवं सभी प्रखण्डों के एमओआईसी को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने विभिन्न पैरामीटर में समीक्षा क्रम में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण असंतोष जाहिर करते हुए आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान पाया कि संतोष जनक स्थिति नहीं है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि होम डिलीवरी नहीं हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं, संस्थागत डिलीवरी के फायदे को प्रचार प्रसार करें। जितने भी हेल्थ ब्लॉक हैं वो अपनी स्थिति में सुधार लाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने परिवार नियोजन के फायदे को लोगों के बीच में प्रचार प्रसार के लिए तथा इसमें अपेक्षित सुधार लाने हेतु दिशा निर्देश दिया।
वहीं इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से डब्लूएचओ के डॉ अमित तिवारी के द्वारा अब तक की तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती भारती, WHO डॉ अमित तिवारी, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, महिला पर्यवेक्षिका, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।