4 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक 14 लोगों की टीएमएच में मौत
4 जुलाई -एक साथ दो लोगों की मौत हुई थी। एक शहर के साकची बाराद्वारी की रहने वाली 88 वर्षीय महिला और दूसरा जमशेदपुर के सोनारी खुंटाडीह के रहने वाले 71 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। दोनों की टीएमएच में ही इलाज के दौरान मौत हुई है। ये दोनों मरने वालें किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
– 12 जुलाई – सोनारी परदेशी पाड़ा के रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई थी। यह, शुगर, बीपी के अलावा हृदय रोग से पीड़ि थे।
-14 जुलाई – कदमा भाटिया बस्ती की रहने वाली 50 वर्षीय महिला की मौत हुई थी। इसी दिन जामाडोबा (धनबाद) के एक व्यक्ति की मौत टीएमएच में हुई थी।
15 जुलाई- जमशेदपुर के बारीडीह निवासी 45 साल की एक महिला की मौत हुई थी। यह महिला कैंसर रोग से पीड़ित थीं।
16 जुलाई – बिरसानगर निवासी एक शिक्षक की मौत हुई थी। इसी दिन पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा की 83 साल की एक महिला की मौत हुई थी। शिक्षक कोई बीपी था पर वैसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।
17 जुलाई – गोलमुरी के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी। ये किडनी रोग से पीड़ित थे।
18 जुलाई- पश्चिमी सिंहभूम के एक 82 वर्षीय वृद्ध की मौत टीएमएच में इलाज के दौरान हुई। ये हृदय रोग से पीड़ित थे।
इसके अलावा कदमा,सोनारी,मानगो में एक एक महिलाओं की और बारीडीह में एक पुरुष समय चार लोगों की सोमवार को कोरोना संक्रमण से मौत हुई है इस तरह अब तक टीएमएच में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है