पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर-उंधन मार्ग निर्मल चौक के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल,एक गंभीर ,राउरकेला रेफर
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
शुक्रवार दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर उंधन निर्मल चौक के समीप सड़क दुर्घटना में बाईक से गिरकर तीन युवक घायल हो गया.तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल तीनों युवकों का उपचार चल रहा है.घायल युवकों का नाम इस प्रकार है.
शिवम गोप 18,अनिमेष गोप 17, ग्राम रायकेरा एवं कृष्णा ग्वाला 16 वर्ष ग्राम लक्ष्मीपुर,तीनों रायकेरा पंचायत मनोहरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.वहीं इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिवम गोप को स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.
उक्त सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ तीनों युवक बाईक से मनोहरपुर से अपने गांव रायकेरा लौट रहा था.तभी उंधन स्थित शहीद निर्मल चौक के समीप पीछे से आ रहे एक बाईक चालक ने आगे जा रहे बाईक को टक्कर मार कर भाग गया.जिससे आगे जा रहे बाईक में सवार तीनों युवक इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.
जहां घायल तीनों युवकों में से एक गंभीर रूप से घायल शिवम गोप को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला ले जाया गया है.तथा दोनों घायल युवक अनिमेष गोप और कृष्णा ग्वाला का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.