चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर पुलिस ने गस्ती के दौरान गुरुवार को तीयुवकको देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। उन तीनों युवक की पहचाभगवानपुर थाना क्षेत्र के नव टोलिया निवासी लालटून तांती के पुत्र करण कुमार,शत्रुघ्न राम के पुत्र अंकुश कुमार व बिरजू तांती के पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा।पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ा व तलाशी ली। तलाशी लेने पर एक देशी पिस्तौल, दो मोबाइल व एक प्लसर बाइक जब्त कर लिया।पुलिस ने कांड संख्या 9/2024 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।