ok
बेगुसराय :बीते 2 मार्च को समय करीब 01:00 बजे रात्री में मंसूरचक थानान्तर्गत वार्ड नं0 11 में मो० मदन कुरैशी पे० स्व० आले कुरैशी के घर में घुस कर लाल रंग का आपाची मोटरसाईकिल गेट खोल कर चोरी कर लिया गया था। जिस संबंध में मंसूरचक थाना कांड सं० 18 /23 दिनांक02.03.23 धारा-379 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
मंसूरचक थानान्तर्गत लगातार हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा चोरी की घटना की रोकथाम हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० रंजन कुमार ठाकुर थानाध्यक्ष मंसूरचक, स०अ०नि० अशोक कुमार मंसूरचक एवं सशस्त्र बल मंसूरचक को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना / आसूचना संकलन / सी०सी०टी०भी० फूटेज का अवलोकन कर चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित किया गया तथा दिनांक 10.06.23 को समय करीब 19:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाईकिल चोरी में संलिप्त अपराधी 01. मो0 मुबारक उर्फ घन्ना पे० स्व० मो0 नसीम अंसारी सा० मंसूरचक वार्ड नं0 11 को समसा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं एक बैग बरामद किया गया। बरामद बैग के अंदर की तलाशी में दो छोटा जेवर का बैग पाया गया जिसमें सोना, चाँदी का जेवर एवं 01 पिस्टल का मैगजीन बरामद किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त मो0 मुबारक के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थानाक्षेत्र से मोटरसाईकिल छिनतई एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में V.I.P कलॉनी में बंद घर से सोना चाँदी का जेवर चोरी करने की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया तथा अपने सह अपराधकर्मी के बारें में बतया गया जिसके निशानदेही पर मलीयावाड़ी मंसूरचक बलान नदी के किनारे मजार के पास से विभूतिपुर थाना क्षेत्र से छिना गया एक काला रंग का Passion Pro Motorcycle Reg. no. BR33H2448 को बरामद किया गया।
घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त 02. राहुल साह उर्फ रहुआ पे० रंजीत साह सा० मंसूरचक वार्ड नं0 15 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा भी अपना अपराध स्वीकार किया गया जिसके निशानदेही पर अभियुक्त 03. सोनु कुमार पे० स्व० नागो साह सा० मंसूरचक वार्ड नं0 14 को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से विभूतिपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल छिनतई में उपयोग में लाया गया हिरो स्पेलण्डर प्लस मोटरसाईकिल को टन्ना साह पे० स्व० गौरी साह सा० मंसूरचक वार्ड नं0 14 के दरवाजे के पास छिपा कर रखा गया था को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से मंसूरचक थाना क्षेत्र से चोरी आपाची मोटरसाईकिल के संबंध में पुछताछ में बताया गया कि इनका एक अन्य सह अपराधककर्मी के द्वारा मोटराईकिल कटवा कर बेच दिया गया। घटना को अंजाम देने में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।