साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर-एक में निर्माणाधीन एक तीन मंजिले भवन से गिरकर तीन मिस्त्री घायल हो गए. घायलो में लालू सिंह सरदार, संजय कुमार और यादव कुमार शामिल है. उन तीनों को इलाज के लिए आनन-फानन मे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां से लालू सिंह सरदार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. सभी घायल नीमडीह आदरडीह के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार भवन के तीसरे तल्ले पर दीवार जोड़ने का काम किया जा रहा था. उसी काम में तीनों मिस्त्री लगे हुए थे. उसी दौरान अचानक लगभग तीस फीट की ऊंचाई से दीवार समेत तीनों मिस्त्री जमीन पर आ गिरे. इस घटना में लालू सिंह सरदार के सिर में गंभीर चोट आई है. साथ ही उसका दाहिना हाथ भी टूट गया है. दुर्घटना को लेकर देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी मच गई. पास-पड़ोस के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े.. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया.
साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर-एक में निर्माणाधीन एक तीन मंजिले भवन से गिरकर तीन मिस्त्री घायल
Previous Articleएबीएम कॉलेज के वार्षिक कैलेंडर का विधायक सरयू राय ने किया विमोचन
Next Article हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस