सोनमंडप, सिद्धगोडा में तीन दिवसीय बाल मेला का आयोजन
माननीय विधायक श्री सरयू राय के गरिमामय उपस्थिति में सोनमंडप, सिद्धगोडा में तीन दिवसीय बाल मेला का शुभारंभ किया गया। माननीय विधायक श्री सरयू राय द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया एवं बताया गया कि यह मेला सभी वर्ग के लोगों के लिए 3 दिन तक सोनमंडप में लगा रहेगा। मेला मे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को आवंटित स्टाल में DAY-NULM योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री की गई॥ हम साथ साथ हैं, नारी शक्ति, रिमील, चांदनी स्वयं सहायता समूहों द्वारा बच्चों के खिलौने, मोती जडित सजावटी सामान तथा नमकीन की बिक्री की गई॥
अग्रणी जिला प्रबंधक, पूर्वी सिंहभूम श्री संतोष कुमार द्वारा स्टाल भ्रमण के क्रम में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को लोन एवं ऋण वापसी के तरीको के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की॥
उक्त बाल मेला के स्टाल में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी, सामुदायिक संगठनकर्ता आशिया, सम्पूर्णा सामुदायिक संसाधन सेविकाओं एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ उपस्थित रहकर मेले को सफल बनाया॥