साहिबगंज : झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लगातार उठाने वाले राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा को जान से मारने की धमकी मिली है।
इसको लेकर उन्होंने साहिबगंज नगर थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद चौक स्थित कार्यालय में थे इस दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया मिस्ड कॉल देख कर उन्होंने वापस उक्त नंबर पर कॉल किया तो उधर से उक्त मोबाइल धारक ने गंदी-गंदी गाली देनी शुरू कर दी। पूछने पर उसने कहा कि बहुत बांग्लादेशी का मुद्दा उठाते हो सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस मामले में पूर्व विधायक अनंत ओझा ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने व जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
ज्ञात हो कि राजमहल के भाजपा के पूर्व विधायक अनंत ओझा के द्वारा लगातार इन क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर आवाज उठाते रहे हैं कई बार उन्होंने इस मुद्दे को सदन में भी उठकर कार्रवाई की मांग की थी अनंत ओझा, पूर्व विधायक राजमहल ।