यह जनता का बजट, हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा, विकसित भारत के संकल्प को आगे ले जाएगा: मोदी
नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए कहा कि ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा, ‘विकसित भारत’ के मिशन को आगे ले जाएगा और साथ ही विकास, निवेश और उपभोग को कई गुणा बढ़ाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश किए गए वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट पर एक वीडियो के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया में मोदी ने कहा ये बजट न केवल देश की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है, बल्कि भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करता है।
उन्होंने वित्त मंत्री और उनकी टीम को ‘जनता का बजट’ पेश करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह लोगों के हाथों में अधिक पैसा देने वाला बजट है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई क्षेत्र युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को आगे ले जाने वाला है, ये बजट फोर्स मल्टीप्लायर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट बचत, निवेश और उपभोग को बढ़ाएगा और साथ ही विकास को भी तेज़ी से बढ़ाएगा।’’
परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह आने वाले समय में असैन्य परमाणु ऊर्जा में बहुत बड़ा योगदान देगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं। परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है। ये आने वाले समय में असैन्य परमाणु ऊर्जा का बड़ा योगदान देश के विकास में सुनिश्चित करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है।
समुद्री उद्योग के दीर्घावधि वित्तपोषण के लिए 25,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ ‘समुद्री विकास कोष’ स्थापित किए जाने और राज्यों के साथ मिलकर शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों के विकास संबंधी घोषणा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये बहुत बड़ा परिवर्तन लाने वाले हैं और एक प्रकार से चारों तरफ रोजगार के अवसर पैदा करने करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आज देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए ‘ज्ञान भारत मिशन’ को शुरू किया गया है।’’
बजट में कृषि और किसानों के लिए की गई घोषणाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि ये कृषिक्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति का आधार बनेगी।
उन्होंने कहा कि ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ के तहत 100 जिलों में सिंचाई और अवसंरचना का विकास होगा, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख तक होने से उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी।
कर संबंधी बजट घोषणाओं पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी आय वर्ग के लोगों के लिए कर में भी कमी की गई है और इसका बहुत बड़ा फायदा मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को मिलेगा।
मोदी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों को खोला है, जो ‘विकसित भारत’ के मिशन को आगे बढ़ाएंगे।
मोदी ने कहा कि ‘गिग वर्कर्स’ के लिए कल्याणकारी उपाय श्रमिकों की गरिमा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।
उन्होंने कहा कि बजट में विनिर्माण क्षेत्र के लिए पेश किए गए उपायों से भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर चमकने में मदद मिलेगी।