यह कार्रवाई देश की जनता की भावना के अनुरूप ,इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय कम है:डॉ जटा शंकर पाण्डेय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजपा झारखण्ड प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर तथा पाकिस्तान के कुल 9ठिकानो पर किये गए कार्यवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी तथा रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह जी इसके लिए बधाई के पात्र है. यह कार्रवाई देश की जनता की भावना के अनुरूप है. इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाय कम है. इससे साबित हो गया कि यदि देश का नेतृत्व योग्य हाथो में रहेगा तो देश कुछ भी कर सकता है.
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि साथ ही साथ भारत ने साबित कर दिया कि जो भी देश इसके तरफ आँख उठा कर देखेगा उसकी आँख फोड़ देगा. भारत सामरिक दृश्टिकोण से इतना सक्षम है कि जो भी इससे टकराएगा उसकी छाती पर मुंग दर देंगा तथा उसको मुँह की खानी पड़ेगी.
साथ ही मॉक ड्रिल करा कर देशवासियो को जागरूक करने का प्रयास सर्वथा सरहनीय है