जामताड़ा: शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित एटीक सेंटर में मोती की खेती को लेकर कृषक मित्रों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई|मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बीटीएम सुजीत कुमार ने कहा मोती की खेती को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा| 1 माह तक के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा| जिसमें 10 महिला /पुरुष का एक समूह तैयार किया जाएगा और इस समूह के प्रमुख के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा| सीपीओ का वितरण, मोतियों का संग्रह और तकनीकी सलाह के लिए हर एक पंचायत में मोती केंद्र का प्रस्ताव है| मोती केंद्र के लिए आत्मा कार्यालय में ग्रामीण संपर्क कर सकते हैं |मौके पर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नदीम ,शब्बीर अहमद विशेष रूप से उपस्थित थे|