गोबिंद कुमार की रिपोर्टर
नावकोठी (बेगुसराय):-
प्रखण्ड क्षेत्र के नावकोठी बाजार करवा चौथ को लेकर काफी चहल पहल बढ़ गयी है । शनिवार को बाजार में महिलाओं ने अपने श्रृंगार की खरीददारी की , दुकान में काफी भीड़ भाड़ नजर आए । महिलाओ ने तरह तरह की साड़िया, सूट , चूड़ी, बिंदी, नेलपॉलिश आदि कई श्रृंगार के समान की खरीददारी की । वही पूजा के समान में दीप, तिल का तेल, चलनी आदि कई सामान की खरीददारी की । दुर्गा पुजा के बाद महिलाओं ने करवा चौथ व्रत को लेकर काफी उत्साहित दिखी। कहा जाता है कि सुहागिन महिला अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को करती है । इस बार करवा चौथ का व्रत रविवार को होगा । इस दिन महिला रात में चांद पूजा कर अपने पति को आरती दिखाती है और पति से आशीर्वाद लेती है ।