विधायक सरयु राय के जदयू मे शामिल होने पर लगा बधाई का ताँता
झारखण्ड के कददावार नेता सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक जदयू मे शामिल हुए, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की शामिल होने की घोसणा की,
जिसके बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के आवास पर बधाई देने का ताँता लगा रहा, सभी लोग पहुंच कर सरयु राय के जदयू मे शामिल होने की बधाई दी है, वंही सरयू राय ने कहा कि अब वे राष्ट्रीय पार्टी सदस्य हो गया हूं, अब पार्टी जो निर्णय लेगी उसी के मुताबिक काम करूंगा,
पार्टी तय करेगी कि वे झारखण्ड के जमशेदपुर पूर्वी या पश्चिम या फिर पार्टी झारखण्ड के जिस सीट पर कहेगा वंही से आने वाले विधानसभा से चुनाव लडूंगा।