Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं हो, धरातल पर काम दिखना चाहिए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त
    Uncategorized

    किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं हो, धरातल पर काम दिखना चाहिए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त

    Nijam KhanBy Nijam KhanAugust 21, 2023No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की आहूत बैठक संपन्न

    उपायुक्त की अध्यक्षता में विभागवार हुई योजनाओं की हुई समीक्षा; आपसी समन्वय से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु दिए गए निर्देश

    किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं हो, धरातल पर काम दिखना चाहिए, यह सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त

    कार्य में शिथिलता एवं बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण आरईओ एवं पथ प्रमंडल जामताड़ा के ईई एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश

    आज दिनांक 21.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत किया गया।

    बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कल्याण, समाजिक सुरक्षा, भूमि संरक्षण, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य, उद्यान, आपूर्ति, खनन, समाज कल्याण, नियोजन, श्रम, उत्पाद जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, पीएम आवास, मनरेगा, जिला परिषद, नगर निकाय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ, पीएचईडी, सांख्यिकी, एनआरईपी, नियोजन एवं श्रम सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

    *निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराएं*

    बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाओं/कार्यों का संचालन किया जा रहा है, ससमय हो और नियमसंगत हो। योजनाओं का कार्यान्वयन निर्धारित मापदंड के अनुसार ही हो।

    वहीं समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा अनाबद्घ निधि से किए जा रहे कार्यों को निर्धारित मापदंड के अनुसार l समय सीमा के अंदर गुणवतापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया।

    वहीं उन्होंने डीएमएफटी के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिया कि जो भी कार्य इस योजना से कराए जा रहे हैं, उसमें गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए, साथ ही इसका ध्यान रखें की खनन प्रभावित क्षेत्र में इसका समुचित उपयोग हो।

    इसके अतिरिक्तित उन्होंने लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा बनाए जा रहे चेक डैम निर्माण के बारे में पृच्छा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें, किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।

    बैठक में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम अंतर्गत संचालित योजनाओं के समीक्षा करते हए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने टावर चौक के समीप अवस्थित चिल्ड्रन पार्क को ससमय एवं गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    वहीं शिक्षा विभाग के समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आदर्श विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

    वहीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण कर विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकान आदि अन्य स्थलों/कार्यों के नियमित जांच करते रहने का निर्देश दिया।

    *योजनाओं के कार्यान्वयन में लाएं अपेक्षित प्रगति*

    आईटीडीए एवं कल्याण विभाग संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ सुनिश्चित हो सके, इसके लिए आप सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। वहीं इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा कर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित को आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के बारे में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं भूमि संरक्षण की समीक्षा के दौरान तालाब बनने के बारे में जानकारी ली तथा नोडल अधिकारी एवं बीडीओ को इसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पशुपालन विभाग को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। वहीं मत्स्य, बत्तख पालन, वेद व्यास आवास योजना सहित कृषि एवं सहकारिता को लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण की समीक्षा की एवं बताया गया कि ससमय लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उपायुक्त ने समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही अन्य योजनाओं में भी अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया।

    *पंचायतों के आस्कमिक खाद्यान्न कोष में राशि शून्य ना रहे, यह सुनिश्चित करें*

    वहीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने खाद्यान्न वितरण, धोती साड़ी वितरण, पेट्रोल सब्सिडी एवं आयुष्मान कार्ड बनने की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत आपात स्थिति के लिए प्रति पंचायत 10000 की राशि का प्रावधान है ताकि इस राशि से भूखे आदमी एवं परिवार को तुरंत राशन प्रदान किया जा सके। अगर कहीं राशि की कमी है तो इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि राशन का वितरण समय पर होना चाहिए।

    बैठक में समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी चापाकल हैं, उसमे सोकपीट का निर्माण कराएं ताकि पानी की बर्बादी न हो साथ ही इधर उधर गंदगी न फैले।

    वहीं पथ प्रमंडल एवं आर ई ओ के कार्यपालक अभियंता एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उपायुक्त ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

    इसके अलावा उपायुक्त ने जेएसएलपी, जेटीडीएस, उत्पाद, श्रम, खनन, परिवहन, नगर निकाय, जिला परिषद आदि की समीक्षा कर कहा कि किसी भी कार्यों/योजनाओं में खानापूर्ति नहीं करें, धरातल पर काम दिखना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

    *इनकी रही उपस्थिति*

    इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमहिला विश्वविद्यालय में आजसू छात्र संघ का प्रदर्शन, कहा सीटे बढ़ाई जाए नही तो करेंगे तालाबंदी – आजसू छात्र संघ
    Next Article हिन्द पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर ……

    Related Posts

    ससुराल में ननद के साथ विवाद मायके पहुंची शाहीन परवीन ने की आत्महत्या का प्रयास

    May 16, 2025

    मुखिया कान्हु मुर्मू ने किशोरी व महिलाओं को जागरूक करने का उठाया बीड़ा

    May 16, 2025

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    May 15, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    ससुराल में ननद के साथ विवाद मायके पहुंची शाहीन परवीन ने की आत्महत्या का प्रयास

    चाकुलिया में मूर्ति अनावरण कर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा शहीद चानकु महतो की जीवनी से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी

    मुखिया कान्हु मुर्मू ने किशोरी व महिलाओं को जागरूक करने का उठाया बीड़ा

    मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान राशि की रिकवरी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई

    रोलाडीह हाई स्कूल में 6 कमरों का बनेगा भवन, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया भूमि पूजन

    लौहनगरी जमशेदपुर में भाजपा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के पराक्रम का मनाया गया जश्न, हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर सेना की वीरता को किया सैल्यूट

    पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

    जद (यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार हुआ. दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव

    यूसिल के तेज तर्रार केमिकल इंजीनियर संजीव टोपनो का जादूगोड़ा से तुम्मलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट हुआ तबादला मजदूरों में नाराजगी, कंपनी प्रबन्धन पर उठ रहे है सवाल

    सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना मामले में CID का एक्शन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.