रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं….विकास सिंह
जमशेदपुर….जमशेदपुर शहर के जाने -माने समाज सेवी स्व. के.के सिंह जी के जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो ने बढ़- चढ़कर रक्तदान किया।
रक्तदान केम्प रेड क्रास भवन में आयोजित किया गया जिसमे शहर के तमाम राजनीती पार्टी और समाज सेवी लोग पहुँचे और रक्तदान करने वाले लोगो को प्रोत्साहित किया गया।
स्व.के.के सिंह के पुत्र सह समाज सेवी विकास सिंह ने कहा की हर साल रक्तदान केम्प का आयोजन किया जाता हैं लोग बढ़ चढ़कर रक्तदान करते हैं