बीपीएम +2 बर्मामाइंस के परिसर में रात को हुई चोरी.
बर्मामाइंस के बीपीएम +2 मैं हुई चोरी सुबह आकर देखा गया तो उसमें सभी वायरिंग को उखाड़ कर ले गए चोर और स्कूल की मेंन बिजली वाली तार को भी काट कर ले गए चोर। दिन प्रतिदिन वहां चोरों का मनोबल बढ़ाते जा रहा है। हाई मास्क लाइट जो परिसर के अंदर लगी हुई थी उसको भी चोरों ने काट दिया जिसके कारण लाइट बंद हो गई और विधायक फंड से लगी हुई सोलर लाइट को भी काट कर ले भागे चोर।
सभी प्रकार की कॉपर की तार चोरी करके ले भागे चोर। मेंन लाइन वाली तार काट देने के कारण आज पूरे विद्यालय के परिसर में लाइन बंद रही और कोई भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक काम नहीं हो पाया।
इसकी सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने थाने में की और सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी। और कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए आज स्कूल प्रबंधन विधायक सरयू राय से मिला और कार्रवाई की भी मांग की है।