जामताड़ा: इन दिनों प्राय: जगह देखा जा रहा है विभिन्न जगह खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है|कहीं क्रिकेट टूर्नामेंट तो कहीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है|ऐसे में इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक सर्वोत्तम माध्यम है|गौरतलब है कि केंद्र तथा सुबे की सरकार द्वारा युवाओं के लिए खेल जगत में विभिन्न प्रकार की योजनाओं संचालित कर रही है| यही प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है|
प्रत्येक पंचायत में होगा खेल मैदान: हाल ही में निर्णय लिया गया था प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान बनाया जाएगा इसमें कहा गया है कि खेल मैदान गोचर जमीन पर नहीं होगा क्योंकि गोचर जमीन पर किसी भी सरकारी योजनाएं संचालित नहीं होती है| स्थानीय लोगों की माने तो यहां योजना आयोजनों आए दिनों ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित होने की संभावनाएं है| स्थानीय लोगों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभाएं हैं जोकि सुविधाओं के अभाव में अपनी प्रतिभा है अपने अंदर ही दम घुट कर रह जाती है जिससे युवाओं अपनी प्रतिभाओं को निखार नहीं पाते हैं|
खेल प्रतियोगिताओं का जनप्रतिनिधियों कर रहे हैं उद्घाटन: जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला, कुंडहित , फतेहपुर ,जामताड़ा ,नारायणपुर, कर्माटांड़ सहित लगभग सभी 6 प्रखंडों में जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं| जिसमें जनप्रतिनिधियों खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कर रहे हैं ,साथ ही विजेता व उप विजेताओं को जनप्रतिनिधियों के हाथे पुरस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है|
सोनाचोरा में हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित: मरांग बुरु स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया|बेड़ा-बांसबनी लव गुरु टीम तथा डुहुडीह टीम के बीच फाइनल मुकाबला मैच खेला गया| जिसमें लव गुरु टीम विजेता तथा डुहुडीह टीम उपविजेता बना |विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी के हाथों द्वारा नगद ₹5000 की राशि देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया |वहीं विजेता प्रतिभागी को नगद ₹4000 की राशि मुख्य अतिथि प्रमुख रोमोनी मुर्मू हाथों द्वारा देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया| खेल को देखने के लिए आसपास सहित दूरदराज के लोग भी मैदान पर पहुंचे| लोगों ने शांतिपूर्वक खेल का आनंद उठाया| मौके पर क्लब के अध्यक्ष बाबुजन हांसदा,सचिव देवीश्वर मुर्मू,कोषाध्यक्ष मनोरंजन तथा सदस्यगण नुनुलाला टुडू, रमेश मरांडी आदि मौजूद थे|