बिक्रमपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए प्रत्याशी बाबूधन सोरेन को गुब्बारा छाप चुनाव चिन्ह मिलने पर ग्रामीणों ने गलियों को सजाया गुब्बारे से
निजाम खान
जामताड़ा: आगामी 27 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है|जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मतदाताओं में मतदान करने को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रही है|आपको बता दें कुंडहित के विक्रमपुर पंचायत में सोमवार को लोगों ने गांव को गुब्बारे से सजाया| गुब्बारे से सजाने का कारण यह बताया जा रहा है कि एक प्रत्याशी बाबूधन सोरेन का चुनाव चिन्ह गुब्बारा दिया गया है जिसको लेकर मतदाताओं में उनके प्रति काफी खुशी देखी जा रही है और गुब्बारे से गांव को सजाया जा रहा है| हार जीत की बात करे तो व चुनाव परिणाम आने के बाद कहा जा सकता है| लेकिन जिस तरह से लोगों में नए मुखिया के रूप में प्रत्याशी बाबूधन के प्रति रुझान देखी जा रही है इससे बिल्कुल यह अंदाजा लगाने में कतरा नहीं सकते कि निवर्तमान मुखिया सोनामोनी हांसदा के पति वैद्दनाथ हेम्ब्रम जो चुनाव मैदान में है जिसको इस समय देखा जा रहा है कि 20 प्रतिशत वोट मिलना मुश्किल सा दिख रहा है, जबकि नए मुखिया बनने के लिए प्रत्याशी के रूप में बाबूधन सोरेन 85 प्रतिशत आसानी से वोट प्राप्त होने की संभावनाएं देखी जा रही है | क्योंकि ग्रामीणों में जो खुशी देखी जा रही है वह खुशी एक तरफा एक ही प्रत्याशी की ओर देखी जा रही है |इससे यह यह अंदाजा लगाया जा सकता है नया प्रत्याशी काफी मतों से जीत दर्ज कर सकते हैं|हलांकि हार जीत यह तो मतगणना होने के पश्चात ही साफ होगा|