ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय:रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रा) कार्यालय पर लोक सेवक रामविलास स्मृति मंच के तत्वाधान में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के संस्थापक, पद्म भूषण देश के महामानव पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी तैलचित्र स्मृतियों पर पुष्प अर्पित कर सभी कार्यकर्ताओं ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान ने कहा बेगूसराय के हर प्रखंड में, पंचायत स्तर पर, पद्म भूषण से सम्मानित पद्म भूषण पूर्व केन्द्रीय मंत्री ,श्रद्धेय रामविलास पासवान की तृतीय पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जा रहा है।, हम सबों के आदर्श हैं। उनके बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को आगे बढ़ाने को लेकर हम सभी कार्यकर्ता संकल्पित है।, वही लोजपा नेता सिंटू कुमार सिंह ने कहा देश के वे सबसे अनुभवी नेताओं में से एक थे, जाति धर्म मजहब पोशाक से दूर, समता समानता समता मूलक समाज की अगर देश में कोई स्थापना करने का प्रयास किया तो वो पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने किया आज उन्हें देश के दूसरे अंबेडकर के रूप में याद किया जाता है। वहीं पूर्व विधायक राम विनोद पासवान ने कहा पहली बार 1977 में लोकसभा का चुनाव जीत देश में कीर्तिमान स्थापित किया अच्छा प्रधानमंत्री के कार्यकाल में इन्होंने अपनी भागीदारी निभाई और एक बार विधान सभा और 9 बार के लोकसभा दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे गरीब शोषित वंचितों का मसीहा थे । सभी कार्यकर्ताओं ने रामविलास अमर रहे का नारा लगाते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी ।मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान , लोक सेवक रामविलास स्मृति मंच जिला अध्यक्ष प्रदेश सचिव सिंटू कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक विनोद पासवान , जिला महिला सेल अध्यक्ष माला कुमारी , शिवकुमार चौधरी जिला महासचिव, दिनेश पासवान जिला सचिव, रंजीत चौधरी बिहट नगर मंडल अध्यक्ष, अनिल पासवान , मुखिया राजीव पासवान आदि उपस्थित थे।