राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनावों में विलंब करने के ख़िलाफ़ प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य भर के सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना दिया गया साथ ही अंचलाधिकारी के माध्यम से राज्य के राज्यपाल के नाम मांग पत्र भी सौंपा
सांसद विद्दुत वरण महतो ने कहा कि विगत अक्टूबर माह में ही पंचायत चुनाव का तय समय था लेकिन अब तक चुनाव की घोषणा नही की गई है, इसके ख़िलाफ़ राज्य भर में भाजपा आंदोलन कर रही है, जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भी जिला भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें जिले में सांसद समेत तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे , इन्होंने राज्य सरकार पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिले के सांसद विद्दुत वरण महतो ने कहा कि संविधान के अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष में चुनाव होना चाहिए, जिससे कि भ्रस्टाचार को बढ़ावा न मिले, लेकिन राज्य सरकार जान बूझ कर पंचायत चुनाव राज्य में नही करवा रही है, इसके ख़िलाफ़ भाजपा राज्य भर में आंदोलन कर रही है ताकि राज्य सरकार जल्द से जल्द पंचायत चुनाव की घोषणा करें ।