राज्य सरकार ने 2025 तक राज्य से टीबी मरीजों को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है: सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल
राज्य सरकार ने 2025 तक राज्य से टीबी मरीजों को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. साथ ही राज्य के लोगों को पांच प्रकार के गम्भीर बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए सभी वेलनेस सेंटर्स पर जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसको लेकर आज से अमृत महोत्सव अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें दो तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. सोमवार को जमशेदपुर सिविल सर्जन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में वर्तमान समय में 35 सौ टीबी मरीज हैं. उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
[su_youtube url=”https://youtu.be/CvrVP82-P1U”]
इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाई जाएगी उन्होंने बताया कि टीवी लाइलाज नहीं है इसके लिए 6 महीने से लेकर डेढ़ साल तक का कोर्स है, जिसे सरकार की ओर से मरीजों को मुफ्त में मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया, कि सरकार की ओर से टीबी मरीजों को 5 सौ रुपए प्रति माह और मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा आगामी 9 तारीख तक सभी वैलनेस सेंटर में 5 तरह के गंभीर बीमारियों की जांच लक्षण और उपचार की जाएगी. इसके तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जाएगी.