दीपक कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा,बेगूसराय एक तरफ तप तपाटी गर्मी का तापमान तो दूसरी तरफ आग की ज्वाला में जलकर दो लोगों का घर राख हो गया है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में बुधवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया है। आग की चपेट में आने से अनाज,कपड़ा,बर्तन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सर्वप्रथम मंटून राय के घर में आग लगी और देखते ही देखते आग की लपेट ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। परंतु आग की धधकती ज्वाला को काबू कर पाना मुश्किल था। जिसके बाद घटना की सूचना अग्निशामक टीम को दी गई। जहां अग्निशामक टीम ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्रों में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन शार्ट सर्किट की चिंगारी से कई घर जलकर राख हो रहे हैं। परंतु बिजली विभाग मामले को लेकर कोई संज्ञान नहीं ले रही है वहीं इस घटना में पीड़ित वार्ड संख्या एक निवासी स्वर्गीय रामचंद्र राय की पत्नी सुखिया देवी,मंटून राय एवं भरत लाल यादव के घर में रखा अनाज,कपड़ा,बर्तन समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया है। स्थानीय मुखिया उदय कुमार राय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया है। आग की चपेट में आने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा कि आए दिन क्षेत्रों में शॉर्ट सर्किट से कई घटनाएं घट रही है। लेकिन बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मुखिया उदय कुमार राय ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए अभिलंब सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही निजी तौर पर पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान किया। वही घटना की सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राय,समाजसेवी मुकेश राय समेत अन्य लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों का ढाढस बढ़ाया।