जय श्री श्याम से गूंज उठा गगन…..
जमशेदपुर,12 मार्च, बाबा श्याम की पावन धाम में फाल्गुन मेले में लाखों श्याम भक्त पैदल यात्रा के द्वारा निशान बाबा श्याम को अर्पण कर रहे है। श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा टाटानगर दौरा आज रींगस से पैदल निशान यात्रा की शरुवात की। मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के साथ भक्त मंडल की टोली ने सवर्प्रथम पूरे विधि विधान के साथ निशान कि पूजा अर्चना कर 34 किलोमीटर पैदल यात्रा की शुरुवात की। बाबा श्याम के जयकारे के साथ पूरा वातावरण श्याम मय हो रहा है। एक नामालूम प्रेणा से प्रेरित होकर श्याम भक्त झूम नाच कर बाबा श्याम को रिझा कर फाल्गुन की मस्ती में सराबोर है। लाखो की संख्या में श्याम के दीवाने निशान यात्रा में शामिल हो रहे है। श्री श्याम भक्त मंडल के हर वर्ष निशान यात्रा में शामिल होने टाटानगर से खाटु धाम जाती है। इस वर्ष भी काफी संख्या में बाबा के बालक पावन धाम में दर्शन करने आये है। मंडल सभी श्याम प्रेमियों की बेहतर सुविधा का ध्यान दे रही है। 14 मार्च महा एकादसी को टाटानगर के श्याम भक्तो द्वारा निर्मित श्याम कोठी में बाबा का ज्योत जगाया जाएगा तथा छपन भोग का प्रसाद बाबा को अर्पित किया जायेग। पवन ने श्याम भक्तो से आग्रह किया है कि यदि किसी श्याम प्रेमी को विश्राम ( रहने की कोई परेशानी ) हो तो श्याम कोठी में आये। यह भवन आपकी सेवा में समर्पितं है।
मंडल की ओर से राजेश नरेडी,राजू खंडेलवाल, बीमल अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल,प्रदीप झा,मुकेश झा सहित काफी संख्या में मंडल के लोग सेवा के कार्य मे समर्पण भाव से कार्य कर रहे है।