Jamtara: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन के मौके पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के कुंडहित,बागडेहरी,बिक्रमपुर,अंबा, कालीपाथर, चंद्रवाद,सटकी, पांचकुड़ी सहित आदि गांव में कोविड-19 अनुपालन कराने हेतु लोगों को जागरूक किया गया| मौके पर कहा गया कि कोरोना का सेकंड फेज विकराल रूप धारण कर लिया है| दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के साथ साथ मौतों की घटना भी बड़ी संख्या में सामने आ रही है|जामताड़ा जिला भी अछूता नहीं रहा है| मालूम हो कि जिला में 1 सप्ताह के अंदर लगभग 6 लोगों की मौत हो गई|सरकार के निर्देश के अनुपालन के साथ-साथ आम जनों की सूज बूज की आवश्यकता है |तभी कोरोना को मात दिया जा सकता है| लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा मास्क पहने ,बिना आवश्यकता घर से ना निकले, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले| एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाएं ,समय-समय पर हाथों को सेनिटाइज करें ,साफ सुथरा रहे| मौके पर बागडेहरी थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव, कुंडहित थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ,प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संदीप हेम्ब्रम, धनंजय प्रसाद वर्मा ,चंद्र देव दास, गिरीश रविदास, सरत गोप, आखेरूल खान ,रब्बान खान, रक्षाकर सहित आदि मौजूद थे|
कोरोना का दूसरा फेज विकराल रूप धारण किया है, ऐसे में लोग अगर नहीं की सावधानी तो होगा बहुत बड़ा नुकसान
Previous Articleराज्य में 6 मई तक अब दुकानें (अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर) दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी
Next Article कामरेड की असामयिक निधन पर भाकपा में शोक की लहर