सब-वे में जलजमाव की समस्या से जल्द मिलेगी निजात, रेल अधिकारियों ने ईजरप्पा के साथ किया निरीक्षण
पाकुड़। रेलवे के पदाधिकारियों द्वारा भूमिगत पथ(सब-वे) में जल जमाव के समस्या के समाधान हेतु संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ लखीराम हेम्ब्रम,यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मय साहा,वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता(सा•) राजू कुमार ने किया।मौके पर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला मौजूद थे।
निरीक्षण में भूमिगत पथ में जल जमाव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु विभिन्न प्रकार के समस्याओं का अवलोकन जांच टीम द्वारा किया गया।जिसमें प्रथम दृष्टया सब-वे के पानी टंकी की सफाई,सब-वे पानी टंकी को जोड़ने वाली वर्तमान नाली का ब्रीज संख्या 232 तक विस्तारीकरण,सब-वे में अत्यधिक पानी जमाव न हो इसलिए सब-वे के दोनों ओर अवस्थित नाली पर लोहे के जाली का लगाना,सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब-वे टंकी के चारों ओर चार दिवारी का निर्माण,सब-वे के टूटी फूटी रोड का पुनर्निर्माण या जिर्णोद्धार पर कार्य करने अवलोकन किया गया।
मौके पर उपस्थित किया गया यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा ने बताया की सब-वे में जल्द जमाव के स्थाई समस्या के समाधान हेतु जो तत्थ जांच के क्रम में आया है उसे विलंब क्रियान्वयन हेतु जांच रिपोर्ट को हावड़ा मंडल के वरिय पदाधिकारी के समक्ष समर्पित किया जाएगा ताकि पाकुड़ के आम जनता को जल जमाव की समस्या से राहत मिल सके।