अपराधी को 01 दो नाली बंदूक एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।
ब्यूरो चीफ चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : 02.जुलाई .23 को समय करीब 03:00 बजे सुबह में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मटिहानी थानान्तर्गत एक अपराधी सीतारामपुर में हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को दिया गया तथा उनके निर्देशानुसार रात्रि गश्ती टीम स०अ०नि० सुजीत कुमार, स०अ०नि० अजय राय एवं सशस्त्र बल मटिहानी थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी धर्मेन्द्र महतो पे० फौदी महतो सा० सीतारामपुर वार्ड नं0 10 थाना मटिहानी को 01 दो नाली बंदूक एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधी को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कारण अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया गया। इस गिरफ्तारी में
गश्ती टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।इस संबंध में पुलिस कप्तान ने बताया कि
वर्ष 2023 से अभी तक Anti Crime Vehicle Checking अभियान में कुल 137 अवैध हथियार एवं 538 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है। विदित हो कि पुलिस कप्तान के सक्रियता के कारण जिले भर में अपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है एवम अपराधियों के अपराधिक योजनाएं विफल हुई है।