बेगुसराय :1.जुलाई 23 को समय करीब 14:50 बजे दिन में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अपराधकर्मी नितीश चौधरी उम्र करीब 24 वर्ष पेo- शशिभूषण चौधरी सा० रसलपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय, वर्तमान पता सा०- डुमरी नाला रोड वार्ड नं0-07 गाँछी टोला थाना मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय स्थित अपने घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं एवं कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० दीपक कुमार ओ०पी० अध्यक्ष सिंघौल, एवं सशस्त्र बल सिंघौल ओ०पी० की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। अपराधी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस टीम के द्वारा खदेड़कर अपराधकर्मी
नितीश चौधरी पे०- शशिभूषण चौधरी सा० रसलपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय वर्तमान पता डुमरी नाला रोड वार्ड नं0 07 गाँछी टोला सा०- – मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय सोनू कुमार पे० नवीन झा सा०- डुमरी नाला रोड वार्ड थाना- नं0 07 गाँछी टोला थाना- मुफसिल (सिंघौल) जिला बेगूसराय 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण अपराधियों को अवैध हथियार एवं कारतूस साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कारण अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया गया। छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।पुलिस कप्तान ने बताया कि
वर्ष 2023 में अभी तक Anti Crime Vehicle Checking अभियान में कुल 139 अवैध हथियार
एवं 541 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया गया है।