प्रकाशनार्थ: क्षेत्र की बढ़ती समस्या को लेकर ईस्ट बंगाल कॉलोनी के लोगों ने जुस्को प्रबंधन से की मुलाकात, भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने विकारल रूप ले रही कई समस्याओं के समाधान की मांग की।
जमशेदपुर। ईस्ट बंगाल कॉलोनी समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में जनहित से जुड़े समस्याओं को लेकर भाजपा नेता पवन अग्रवाल एवं गुरुदेव सिंह राजा के नेतृत्व में ईस्ट बंगाल कॉलोनी के निवासियों ने जुस्को प्रबंधन से मुलाकात की। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशा-निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को प्रबंधन को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से ईस्ट बंगाल कॉलोनी समेत रिफ्यूजी कॉलोनी, भालूबासा टीन शेड के दुकानदार और न्यू बारीडीह स्थित पार्क की समस्याओं को प्रमुखता से अवगत कराया गया। इस संबंध में पवन अग्रवाल ने बताया कि ईस्ट बंगाल कॉलोनी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुसंशा से निर्मित सड़क पर स्ट्रीट लाइट नही होने के कारण सड़कों पर अंधेरा रहता है। अंधेरे की आड़ में यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में इस सड़क से पैदल गुजरना विशेषकर महिलाओं व आमजन के सुरक्षा के लिहाज से काफी असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जुस्को से बारह स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ईस्ट बंगाल कॉलोनी के 37 घरों में पानी के कनेक्शन देने एवं जर्जर हो चुके नाले के मरम्मती की भी मांग की है। उन्होंने रिफ्यूजी कॉलोनी में विकराल रूप ले रही सीवरेज लाइन की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि सीवरेज लाइन के जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों और लोगों के घरों में फैल रहा है। उन्होंने जुस्को प्रबंधन से तत्काल सीवरेज लाइन को साफ करने और फिर इसके स्थायी समाधान की मांग की। पवन अग्रवाल ने गोलमुरी रघुवर मार्केट की तर्ज पर भालूबासा टीन शेड के उन सभी दुकानदारों को बिजली व पानी के कनेक्शन देने की मांग की है जिनका आवंटन जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में बिजली-पानी नही होने के कारण दुकानदार को अपना दुकान बंद रखने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, पवन अग्रवाल ने न्यू बारीडीह पार्क में जुस्को द्वारा छह सौ पेड़ लगाने हेतु बंद किये गए पाथवे को पुनः खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महीनों पहले पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन हेतु बंद किये गए पाथवे को अब लोगों के टहलने के लिए खोल देना चाहिए।
इस संबंध में जुस्को प्रबंधन की ओर से जल्द ही इन सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उनका शीघ्र निष्पादन किया जाएगा।
इस दौरान संजय नंदी, गौतम मजूमदार, काजल कौर, मलय कौर, देबू मजूमदार, मिथुन चक्रवर्ती, गणेश दास, डीएन दास समेत अन्य उपस्थित थे।