चैंपियन ट्रॉफी में चैंपियन की तरह एंट्री, पाकिस्तान चारोखाने चित्त,बंध गया पुलिंदा
भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का एक और मैच अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारतीय टीम अब इस आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। अब देखना इतना होगा कि टीम इंडिया पहले नंबर पर फिनिश करती है या फिर उसका नंबर दूसरा आता है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में एक बड़ी जीत दर्ज की है। पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोक दिया, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच को अपने कब्जे में कर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से तीन मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात की जाए तो इस मैच से पहले तक दोनों टीमें एक दूसरे के सामने पांच बार आई थीं। इसमें से तीन मैच पाकिस्तान ने जीते थे, वहीं दो ही मैच टीम इंडिया जीत पाई थी। लेकिन अब भारतीय टीम ने यहां भी पाकिस्तान जितनी ही जीत हासिल कर ली हैं। यानी अब छह मैचों के बाद दोनों टीमों ने तीन तीन मैच जीते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम एक भी बार मैच में नजर नहीं आई। भारत ने करीब करीब एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को पटकनी दी है।
टीम इंडिया की सेमीफाइनल की सीट पक्की
टीम इंडिया की सेमीफाइनल की सीट पक्की सी हो गई है। टीम इंडिया ने जहां अपने खेले गए दोनों मैच जीत लिए हैं, वहीं पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने पहले बांग्लादेश को हराया और उसके बाद पाकिस्तान को चारोखाने चित्त कर दिया। पाकिस्तान को पहले न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे मैच में भारत ने बुरी तरह से हरा दिया। अब पाकिस्तान का एक मैच बाकी है। उसमें से बांग्लादेश से भिड़ना है।