झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नया नियम जलेबी की तरह पेचीदा है:ओमकार नाथ झा
जामताड़ा जिला में भी वितरण व्यावस्था बाधित चल रहा है
निजाम खान
जामताड़ा: फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष ओमकार नाथ झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जो नए नियम बनाया गया है वह जलेबी की तरह पेचीदा है।लाभुकों को प्रत्येक सामग्री का बार-बार अंगूठा देने के कारण वितरण पूरे झारखंड में बाधित है। प्रत्येक जिलों से शिकायत आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और सर्वर नेटवर्क नही रहने के कारण बाधित तो होता है। लाभुकों में महिलाओं को परेशानी होती है। धनबाद जिले में खाद्यान्न लेने के लिए रात्रि 10:00 बजे से लाइन लगी रहती है।माननीय मुख्यमंत्री एवं खाद आपूर्ति मंत्री ,विभागीय सचिव को अखबार के प्रति के साथ ट्विटर के माध्यम से से समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।लेकिन विभाग द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते पीडीएस डीलर एवं लाभुकों को इस निर्णय से काफी आक्रोश है। इस संबंध में जामताड़ा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने बताया कि जामताड़ा जिले में भी वितरण व्यवस्था काफी बाधित चल रहा है।