जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाने की जरूरत पर जोर
जिला पुलिस ने झारखंड पुलिस के तत्वावधान में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला के टाउन हॉल में किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद को बढ़ाना और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था.
इस कार्यक्रम में सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवादहीनता नहीं होनी चाहिए. जनता पुलिस की आंख और कान है. जनता ही अवैध गतिविधियों और अपराधों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाती है. उन्होंने हाल ही में रांची में एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना जरूरी है. उन्होंने जनता से पुलिस के साथ मिलकर काम करने की अपील की.
जिला एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि इस कार्यक्रम में जनता की भागीदारी संतोषजनक रही, लेकिन इसे और प्रभावी बनाने की जरूरत है. उन्होंने घोषणा की कि आगामी दिनों में अनुमंडल और अंचल स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी समस्याएं सीधे पुलिस तक पहुंचा सकें.