डाबो पुल से रांची जाने वाले मार्ग में बना द नेचर वाइब रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिला के पूड़ी सिईला में द नेचर वाइब रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है इसके उद्घाटन समारोह में शहर के कई राजनीतिक एवं सामाजिक लोग मौजूद थे
डाबो पुल से रांची जाने वाले मार्ग में बना द नेचर वाइब रेस्टोरेंट लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है तीन एकड़ में बने इस नए रेस्टोरेंट कई सुविधाओं से लैस है जहां पार्किंग की सुविधा स्विमिंग पूल ग्राहकों के लिए लजीज व्यंजन के साथ-साथ फैमिली को ठहरने के लिए बेहतर सुविधा वाले द नेचर वाइब रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है रेस्टोरेंट के मालिक दीपक सिंह का कहना है कि ग्राहकों के लिए सारी सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेस्टोरेंट का निर्माण कराया गया है दलमा पहाड़ की खूबसूरत दृश्य हम अपने रेस्टोरेंट से बैठकर देख सकते हैं आने वाले दिनों में कई और सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी