वर्चस्व की लड़ाई में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या, जिले में सनसनी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कमाल अहमद कोरबा (छःग) : पाली थाना क्षेत्र में कोयला खदान पर वर्चस्व की लड़ाई में एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई। जैसे ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी ली मृतक के परिजनों का यह आरोप था की घटना के समय पाली थाना प्रभारी ड्यूटी से नदारत थे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी पाली को लाइन हाजिर कर दिया।वहीं इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया है, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सूत्रों की माने तो कुछ नामजद आरोपी थाने में आत्मसमर्पण किया है।इस मामले में मृतक के भाई ने घटनाक्रम सहित नामजद शिकायत थाना में दर्ज कराया है। उसने कहा है कि अब इस आग में पूरा कोरबा जलेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक रोहित जायसवाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।इस पूरे घटनाक्रम व हत्या में पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और सरायपाली के सब एरिया मैनेजर चौहान को भी जिम्मेदार ठहराते हुए इन पर भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है। इस गैंगवॉर में तलवार से वार और कट्टा से गोली चलने की भी बात सामने आ रही है। इस घटना में कुल 16 लोगों को नामजत बनाया गया है। पाली थाना के प्रभारी विनोद सिंह को लाइन हाजिर करने के बाद दर्री थाना संभाल रहे राजेश तिवारी को पाली का थाना प्रभारी बनाया गया।दर्री थाना का प्रभार निरीक्षक ललित चंद्र को दिया गया है।