तकनीकी सहायक को लेकर मुखिया संघ ने जताई आपत्ति, डीएम को दी आवेदन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रखंड के पूर्व तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार सिंह को दो वर्ष पुर्व वीरपुर से डंडारी ट्रांसफर कर दिया गया था। लेकिन फिर वीरपुर पोस्टिंग करने पर वीरपुर प्रखंड मुखिया संघ ने आपत्ति जताई हैं ।इस संबंध में वीरपुर प्रखंड के मुखिया संघ द्वारा गुरुवार को बेगूसराय के डीएम को आवेदन देकर बताया है कि तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार सिंह 2 साल पूर्व यहां वीरपुर में रह चुके हैं। इनका कार्य काल अच्छा नहीं है । पुनः इनको वीरपुर प्रखंड ट्रांसफर कर दिए जाने से प्रखंड का विकास कार्य प्रभावित होगा ।आवेदन के माध्यम से इनके जगह पर किसी अन्य तकनीकी सहायक को वीरपुर प्रखंड में पोस्टिंग करने की मांग की है। आवेदन पर भवानंदपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार, गेनहरपुर पंचायत के मुखिया अशोक पासवान, वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया पूनम देवी, पर्रा पंचायत के मुखिया मोहम्मद असजद, जगदर पंचायत के मुखिया आशा देवी ,नौला पंचायत की मुखिया रिचा देवी का हस्ताक्षर अंकित है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश सिंह, अशोक प्रसाद यादव, प्रीतम कुमार भी मौजूद थे। ज्ञात हो की तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार सिंह का स्थानांतरण पंचायती राज विभाग के पत्र के आलोक में डीएम द्वारा डंडारी से वीरपुर प्रखंड की गई है।