विद्यासागर से कालीपहाड़ी पथ का विधायक ने किया शिलान्यास।
मोहम्मद असद की रिपोर्ट-:
प्रखंड मुख्यालय के थाना मोड़ के पास विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा विद्यासागर करमाटांड़ कालीपहाड़ी वाया नारायणपुर सड़क मजबूतीकरण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह कार्य पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल जामताड़ा के द्वारा कराया जा रहा है। शिलान्यास के अवसर पर बीरबल अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमाचरण साव,मदन रजक,जब्बार अंसारी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
विदित हो कि विद्यसागर से नारायणपुर होते हुए करमदाहा तक करीब 19 किलोमीटर की इस सड़क की मजबूतीकरण का कार्य ग्यारह करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से की जा रही है जिसे विधायक ने जनता के लिए एक बड़ी सौगात बताया। विद्यायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि विकास ही मेरा लक्ष्य है कारण जनता के द्वारा मांग नहीं किये जाने के बाद भी मैंने यह सौगात दिया है।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए
विधायक ने कहा कि विकास से कोई समझौता नहीं, जामताड़ा में विकास की अंधी बहेगी।कोर्ट द्वारा अपने आपको बेदाग साबित होने पर उन्होंने कहा कि आज हमें जितनी खुशी मिली है उतनी खुशी विधायक बनने के बाद भी नहीं हुई थी।उन्होंने कहा कि यह निर्णय साबित कर दिया कि बिना तथ्य के किसी पर गलत आरोप नही लगाना चाहिए।