भगवानपुर ,बेगूसराय ; बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर पंचायत के रसलपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्माण होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निर्माण कार्य एवं मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव के शिव मंदिर के निकट स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया इसअवसर पर उन्होंने कहा कि इस दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हो जाने से
स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थय व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा उप स्वास्थ्य भवन के बिना स्वास्थ्य कर्मी सहित आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ,भगवानपुर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो , भगवानपुर पूर्वी मंडल
उपाध्यक्ष दीपक चौरसिया ,भाजपा नेता राम कुमार चौधरी ,अमलेश कुमार चुन्नू , रूपेश चौधरी मुख्तियारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लगिन ठाकुर , पंचायत समिति सदस्य विनोद पासवान , सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा , लोजपा नेता उपेंद्र पासवान, नारायण पासवान,साहेब पासवान रामपुकार महतो अन्य आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।।