नेताजी सुभाष चंद्र बोस कमेटी जामताड़ा के सदस्यों की बैठक कमेटी के अध्यक्ष श्री कांति में बनर्जी के सर्किलडीही स्थित के आवास में हुईl डॉ पी के सरखेल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम एसोसिएशन के दिवंगत सदस्य एवं वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय विजन कु. सरखेल की स्मृति में 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई l तत्पश्चात आगामी 23 जनवरी नेताजी जयंती के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श करते हुए एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण अधिक रहने के कारण सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए सादे समारोह में नेताजी जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा । जिसके तहत प्रातः 9:00 बजे माल्यार्पण एवं 9:30 बजे एसोसिएशन के अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा तदोपरांत नेताजी के जीवनी पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएंगे l आज के इस बैठक में मुख्य रूप से कांतिमय बनर्जी , सचिंद्र नाथ घोष , दुर्गादास भंडारी , अरूप राय , महाप्रसाद दत्ता , शहजाद उल हक , अरूप कु. मित्रा, दीपक दुबे , सुब्रतो मिश्रा , सौगत महाता एवं अनूप सरखेल उपस्थित थे l