नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल का गोष्ठी संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आज अपराह्न 4 बजे से एक आवश्यक गोष्ठी गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा में समन्वय समिति और प्रज्ञा महिला मंडल-नवयुग दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का संपन्न हुआ ।
जिसमे सर्वप्रथम नारी सशक्तिकरण एवं युवा जागरण शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने और उसके हिसाब-किताब को सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही आगामी 7-9 मार्च 2025 को चाकूलिया में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।
जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवाओं के मार्गदर्शक डॉ चिन्मय पंड्या जी का आगमन होना है एवं मार्च 16 को गायत्री परिवार टाटानगर का होली मिलन समारोह होगा तथा मार्च 23 को 59 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
और शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश यात्रा के आगमन पर भी विचार मंथन हुआ, कार्यक्रम गोष्ठी में सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे, विशेष रूप से झारखंड प्रांत के समन्यवक सन्तोष राय उपस्थित रहे ।