ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर प्रखंड के 4 हाईस्कूलों में सोमवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिक्षा संवाद को संबोधित करते हुए सीओ वीणा भारती ने बताई कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है कि शिक्षा संबंधित कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है उससे अवगत कराना आप सभी बच्चे बच्चियां पढ़ कर देश का एक अच्छे नागरिक बने और आगे बढ़े सीओ ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा संबंधित योजनाओं के बारे में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच विस्तार से जानकारी दी ।वही इसकी जानकारी देते हुए उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बेगूसराय मो.रिजवान अहमद ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में जानकारी देने एवं लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए यह शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभाग अभिभावकों, आमजनों व जन प्रतिनिधियों की राय ले रहा है कि
शिक्षा के स्तर को किस तरह से और बेहतर बनाया जा सकता है। मालूम हो कि कई छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में कई कल्याणकारीयोजनाओं के लाभ से वंचित हो जा रहे हैं ।उन्हें सरकार द्वारा शिक्षा के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहि । इस कार्यक्रम में सीओ वीणा भारती, राजस्व पदाधिकारी अनुराधा, एलईओ नीलेश कुमार,बीईओ मंजु कुमारी,बीएओ सूर्यदेव महतों आदि ने छात्र हित में सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं- मुख्यमंत्री साइकिल योजना,किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना,बालिका प्रोत्साहन योजना,बालिका पोशाक योजना,परी व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी।ग्रामीण विश्वेश्वर शर्मा,शंभूनाथ सिंह आदि ने विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में अपना अपना फीड बैक दिया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षकh अमर शंकर सिंह ने किया। मौके पर प्रधानाध्यापकअशोक,संजीव,अमरेंद्र,गीतांजली, ग्रामीण लक्ष्मण कुमार,संजय पंडित,उर्मिला देवी,शिक्षक अजनीश,अनिल,जय प्रकाश,आभा, नीतू, संगीता, अन्नू,रूपम,बबीता, नितेश,अजीत, कीर्ति सहित अन्य ग्रामीण के बच्चे मौजूद थे।