जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान को क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पर शानदार स्टेडियम के रूप में तब्दील किया जाएगा , साढ़े तीन करोड़ के लागत से मैदान का काया कल्प किया जाएगा ।
गौरतलब हो कि मानगो इलाके में खेल कूद हेतु गांधी मैदान का इस्तेमाल होता है, हालांकि कोरोना काल के कारण यहां सब्जी विक्रेताओं को दुकान लगाने की अनुमति दी थी , रविवार को क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने मैदान पहुँचकर यहां के लोगों से बातचीत की , उन्होंने कहा कि इस मैदान को साढ़े तीन करोड़ के लागत से स्टेडियम के रूप में तब्दील किया जाएगा , जिससे की यहां खेल कूद का आयोजन और बेहतर तरीक़े से हो सके ।