1100 कांवरियों का कांवर यात्रा सकुशल पहुंचा सुल्तानगंज ।
उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर बोल बम के नारे के साथ बाबा नगरी की ओर प्रस्थान।
भोलेनाथ की कृपा से सभी कांवरिया सुरक्षित – विकास सिंह
रविवार के दिन जमशेदपुर से निकले बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के जत्थे में शामिल 1100 कांवरिया दूसरे दिन सोमवार को सकुशल सुल्तानगंज पहुंच गए। संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की भोलेनाथ की कृपा से सभी कांवरिया स्वस्थ और सकुशल हैं । सुल्तानगंज पहुंचे सभा कांवरियों को केला, सेव और पानी बोतल का वितरण किया गया।
सभी कांवरिया एक साथ सामूहिक पुजा अर्चना कर उत्तर वाहिनी गंगा से जलभर कर बाबा नगरी के रास्ते बोल बम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़े। विकास सिंह ने बताया रात्री के समय असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में सभी लोग भोजन और रात्री विश्राम करेंगे ।
संध्या के समय असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में मध्यप्रदेश के रीवा से आएं कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे , जिसका विधिवद उद्घाटन भागलपुर के डी एम करेंगे ।