उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने अधिकारियों संग लाधना डैम क्षेत्र में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण; गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का दिया निर्देश
लाधना में पर्यटन की असीम संभावना, सौंदर्यीकरण के बाद आनेवाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में होगी वृद्धि; स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार:-उपायुक्त
आज दिनांक 27.01.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत लाधना डैम का निरीक्षण हेतु अधिकारियों के साथ पहुंचे।
उपायुक्त ने पूरे डैम क्षेत्र (कैचमेंट एरिया) एवं सौंदर्यीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि डैम क्षेत्र में एक पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमे आकर्षक रूप से झूला, शेड, फाउंटेन की चारदीवारी, विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए बेहतर मनोरंजन साधन की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि डैम क्षेत्र के विकास हो जाने से यहां पर्यटन की असीम संभावना है, कहा कि सौंदर्यीकरण होने से यहां आने वाले पर्यटकों में काफी वृद्धि होगी। अभी स्थानीय लोगों के साथ साथ निकटवर्ती जिलों एवं बंगाल के भी पर्यटक आते हैं लेकिन यहां की भौगोलिक स्थिति के कारण अन्य राज्यों से भी पर्यटक आयेंगे जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति के साथ साथ यहां के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की प्राप्ति के अवसर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सौंदर्यीकरण का गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर कई सुधारात्मक निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जहीर आलम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।