राँची नगर निकायों का चुनाव समय पर नहीं कराए जाने पर हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: झारखण्ड में नगर निकायों का चुनाव समय पर नहीं कराए जाने पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि कार्यकाल पूरा होने के पूर्व चुनाव क्यों नहीं कराया गया।
अदालत ने सरकार से सभी बिंदुओं पर 27 जून से पहले जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। निकायों का चुनाव जल्द कराने के लिए निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो, अरुण झा एवं अन्य ने याचिका दायर की है। प्रार्थियों की ओर से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता विनोद सिंह ने कोर्ट को बताया कि प्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व ही चुनाव कराने का प्रावधान है, लेकिन झारखंड सरकार ने कार्यकाल बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया.
सरकार ने चुनाव को निलंबित रखते हुए पार्षदों के अधिकार निगम के अधिकारियों को दे दिए हैं, जो गलत हैं। समय पर चुनाव नं हो पाने की स्थिति में पार्षदों को अवधि विस्तार दिया जाना चाहिए.नगर निगम में पार्षदों को अवधि विस्तार नहीं दिए जाने से आम लोगों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं।