भाजपा नेता विकास सिंह की मेहनत लाई रंग टैगोर एकेडमी विद्यालय की हर्षिता के परिजनों को विद्यालय प्रबंधक ने दिया इलाज का खर्च
टैगोर एकेडमी विद्यालय की हर्षिता के परिजनों को विद्यालय प्रबंधक ने दिया इलाज का खर्च । टैगोर एकेडमी विद्यालय के कक्षा दो में पढ़ने वाली हर्षिता को विगत दिनों विद्यालय परिसर में मधुमक्खियों ने काटकर जख्मी कर दिया था । हर्षिता बमुश्किल जीवित बच पाई हैं भाजपा नेता विकास सिंह को हर्षिता के पिताजी दीपक चंद्र ने मामले को बताते हुए मदद मांगा था विकास सिंह ने टैगोर एकाडमी विद्यालय के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया था विद्यालय प्रबंधक ने हर्षिता के ईलाज में लगने वाली राशि का भुगतान करने को कहा था । आज हर्षिता के पिताजी दीपक चंद्र को टैगोर एकेडमी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने बुलाकर 34811 रु (चौंतीस हजार आठ सौ ग्यारह रु मात्र) का चेक दिया । चेक लेकर सीधे दीपक चंद्रा भाजपा नेता विकास सिंह के आवास में जाकर और उन्हें धन्यवाद देते हुए भावुक होकर कहा कि यह पैसा मेरे बेटी हर्षिता के लिए जीवनदायनी का काम करेगा । हर्षिता के पिताजी ने बताया कि हर्षिता को ठीक होने में लगभग दस दिन और लगने की संभावना है अभी पहले से वह बेहतर है