सरकार बंसी बजाने में व्यस्त है और राज्य की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है:सीपी सिंह
यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर 2 में 3 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया, जिसका उद्घाटन रांची के विधायक सीपी सिंह के हाथों किया गया, अब यात्रियों को ₹5 में एक लीटर ठंढा व शुद्ध पानी मिलेगा
प्लेटफार्म नंबर में एक वाटर वेंडिंग मशीन और प्लेटफार्म नंबर 2 में 2 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया है, इस मशीन के लग जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी जहां यात्रियों को 1 लीटर ठंडा पानी के लिए 15 से 20 रुपये देने पड़ते थे
[su_youtube url=”https://youtu.be/1wO82RLPnjs” title=”Jamshedpur”]
अब मात्र ₹5 में यात्रियों को या सुविधा मुहैया कराई जाएगी, इस वाटर वेल्डिंग मशीन का उद्घाटन विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया, वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सीपी सिंह ने कहा की जल ही जीवन है ₹5 में यात्रियों को 1 लीटर पानी वह भी ठंडा और शुद्ध पानी मिलना आम लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी
जमशेदपुर पहुंचे विधायक से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि सरकार बंसी बजाने में व्यस्त है और राज्य की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है, रामगढ़ उपचुनाव में जनता वर्तमान राज्य सरकार को जवाब देगी
टाटानगर रेलवे स्टेशन में वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे राँची विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने राज्य की राजनीति पर बात करते हुए वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है
राज्य की जनता 5 साल के लिए सरकार चुनती है बहुत विश्वास के साथ बहुत उम्मीदों के साथ पर वर्तमान राज्य की सरकार में आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और दूसरी तरफ सरकार बंसी बजाने में व्यस्त हैं
उन्होंने कहा की लगातार हत्याएं हो रही हैं राज्य की आम जनता की सुरक्षा का सरकार को चिंता ही नहीं उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में बीजेपी और आजसू ने मिलकर चुनाव लड़ा है जनता इस चुनाव में सरकार को जवाब देगी