बागडेहरी शिव मंदिर प्रांगण में महोत्सव के दौरान बच्चियों ने दिखाया आपना प्रतिभा
जामताड़ा: बगडेहरी थाना मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप शिव मंदिर प्रांगण में 24 प्रहर कीर्तन के समापन के बाद महोत्सव का आयोजन किया गया ,जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों का डांस सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कोयल घोस,मनसी गोराई, वृष्टि गोराई, श्रेया मान्ना ने भाग लिया|इस महोत्सव को देखने के लिए बागडेहरी, छोलाबेड़िया,मुड़ाबेड़िया,चुहादाहा, लाइकापुर, सुद्राक्षीपुर सहित आदि गांव के लोग शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे! लोगो के लिए स्वादिष्ट खिचड़ी का भी आयोजन किया गया था|मौके पर निर्मल गोराई,राहुल चौधरी, सोना चौधरी, दीनानाथ मंडल ,तापस चौधरी सहित आदि लोग मौजूद थे|
https://youtu.be/-P5doOB_r-Y