*बिक्रमपुर गांव में घर के अंदर हिंगलो नदी का बाढ़ पहूंचा, किसानों के धान बर्बाद*
*कुंडहित/जामताड़ा:* बुधवार दिन गत कर रात भर काफी तेज वारिष हुई|तेज वारिष होने के कारण बिक्रमपुर हिंगलो नदी का जलस्तर इतना ऊंचा हुआ की गांव में जुल्फीकार खान नामक व्यक्ति के घर के आंगन में पानी घुस आया|बता दे और लगभग 3 इंच जलस्तर ऊंचा हो जाता तो उसके घर के अंदर पानी घुस जाता|वही लोगों में सांप- बिच्छू का ज्यादा भय का माहौल देखा गया|सड़क पर पानी बहने लगा|लोगों का आना-जाना बंद हो गया|कई वाहनों के वापस लौटते देखा गया|सड़क पर जलस्तर इतना था कि लोग आर-पार होने से डूब जाते|वही गांव का मुख्य चापाकल का भी डूब गया|जिससे लोगों को पेयजल के लिये पानी लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा|किसानों का खेत पानी से डूब जाने के कारण धान बर्बाद हो गया|किसानों में मायुसी का माहौल है|किसानों के आंखों से जैसे पानी निकल रहा है|किसानों ने जिले के उपायुक्त से भरपाई की मांग की है|
*क्या कहते है ग्रामिण:* जुल्फीकार खान, नसरूल खान,आजाउद्दीन खान, गुया बावरी, टिंकोर बावरी, सिसमोहम्मद खान, राखाल खान, जाखीर खान, जाफीर खान, अब्दुर्रसीद खान, हारोल खान सहित आदि ग्रामिणों ने कहा लगभग 18-20 वर्ष के बाद यह बाढ़ आया है|पहले हर वर्ष गांव तक बाढ़ आता था|सड़क पर भी बाढ़ का पानी बहता था|लोगों का सप्ताह भर आना जाना बंद हो जाता था|
*क्या कहते है जनप्रतिनिधि:* जिप सदस्य सुभद्रा बावरी, बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया सोनामोनी हांसदा ने कहा कि बाढ़ से किसानों के धान बर्बाद हो गये|इससे काफी मर्माहत हूं|किसान भाईयों के प्रति काफी संवेदना व्यक्त करता हूँ|विभाग के अधिकारी से मांग करता हूं किसानों की बाढ़ से क्षति की भरपाई की जाये|ताकी किसानों को राहत मिल सके|
*क्या कहते है अधिकारी:* बाढ़ से प्रभावित लोगों के संबंध में कुंडहित बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि जिसके घर के अंदर पानी अगर घुस रहा है उसको स्कूल में शिफ्ट कर दिया जाएगा|