सरायकेला :विधानसभा चुनाव के करीब 6 महीना बीत जाने के बाद भी पुलिया का निर्माण पूर्ण नहीं
सरायकेला के राजनगर में बोंग बोंगा नदी पर बना डायवर्सन बहा; जाम में फंसी कई गाड़ियां
राजनगर का टाटा के जुगसलाई से सीधा संपर्क टूटा
संवेदक की लापरवाही से अबतक पूरा नहीं हुआ पुल निर्माण कार्य; ग्रामीणों में आक्रोश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत बोंगबोंगा नदी पर बना डायवर्सन बीती रात हुए जोरदार बारिश में बह गया जिससे उक्त मार्ग पर एकबार फिर से आवागमन ठप्प हो गया है और जमशेदपुर के जुगसलाई से संपर्क टूट गया है. अब राहगीरों को पांच किलोमीटर अधिक ग्रामीण मार्ग का सहारा लेकर जुगसलाई जाना पड़ रहा है. इधर डायवर्सन बहने से कई वाहन भी फंस गए हैं जिससे छोटे- छोटे वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. मालूम हो कि 2024 के विधानसभा चुनाव के वक्त समय बोंगबंगा नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया था, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. लोगों को टाटा जाने के लिए 5 किलोमीटर अधिक दूरी तय करके जाना पड़ रहा था. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद पुल का निर्माण करने वाले संवेदक सोनू सिंह ने आनन- फानन में डायवर्सन का निर्माण कराया था. लेकिन संवेदक के उदासीनता के कारण विधानसभा चुनाव के करीब 6 महीना बीत जाने के बाद भी पुलिया का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों में नाराजगी भी दिख रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ठेकेदार के ऊपर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इधर जब इस मामले पर संवेदक सोनू सिंह से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. बहरहाल संवेदक की लापरवाही का खामियाजा अब ग्रामीणों और दिहाड़ी मजदूरों को उठाना पड़ेगा. वहीं बरसात भी सर पर है. इसका मतलब साफ है कि इस बरसात में भी ग्रामीणों और दिहाड़ी मजदूरों को पांच किलोमीटर अधिक की दूरी तय कर जमशेदपुर जाना पड़ेगा. इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह सरकार और प्रशासन तय करे.